GMCH STORIES

वेंकटेश प्रसाद का जूनियर चयन समिति से इस्तीफा

( Read 23847 Times)

04 Mar 18
Share |
Print This Page
नई दिल्ली पूर्व तेज गेंदबाज और जूनियर चयन समिति के चेयरमैन वेंकटेश प्रसाद ने किसी भी तरह के हितों के टकराव से बचने के लिए तत्काल प्रभाव से ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। प्रसाद ने अपने इस्तीफे के बारे में भारतीय क्रि केट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को शुक्रवार को ही बता दिया। ऐसा माना जा रहा है कि प्रसाद आईपीएल में किसी टीम से जुड़ने वाले हैं। ऐसी स्थिति में किसी भी तरह के हितों के टकराव के मुद्दे से बचने के लिए ही उन्होंने जूनियर चयन समिति के चेयरमैन के पद से इसतीफा दिया है। प्रसाद को गुरुवार को ही दो अन्य जूनियर चयनकर्ता ज्ञानेंद्र पांडे और राकेश पारेख के साथ अंडर-16 और अंडर-19 टीम के राष्ट्रीय शिविर के लिए चुना गया है। राष्ट्रीय शिविर बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रि केट अकादमी में होनी है। जूनियर चयन पैनल के प्रमुख के रूप में प्रसाद का कार्यकाल बेहद सफल रहा है। उनके कार्यकाल के दौरान ही भारत ने दो बार अंडर-19 विश्वकप के फाइनल में जगह बनाई और पिछले महीने ही खिताब जीता था। भारत के लिए 33 टेस्ट और 161 वनडे मैच खेल चुके प्रसाद ने सीनियर राष्ट्रीय चयन पैनल के लिए भी आवेदन किया था। इसके अलावा उन्होंने बीसीसीआई के महाप्रबंधक पद के लिए भी आवेदन दाखिल किया था। लेकिन पूर्व विकेटकीपर सबा करीम को इस पद के लिए चुना गया था। 48 साल के प्रसाद आईपीएल में 2008 में रायल चेलैंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाजी कोच थे।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Sports News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like