GMCH STORIES

गोइन्का पुरस्कार व सम्मान समारोह सम्पन्न

( Read 14803 Times)

09 Aug 17
Share |
Print This Page
गोइन्का पुरस्कार व सम्मान समारोह  सम्पन्न डॉ. शुभदा वांजपे जी की अध्यक्षता में दिनांक 5 अगस्त के दिन हैदराबाद के "फापसी सभागृह" में कमला गोइन्का फाउण्डेशन द्वारा आयोजित वरिष्ठ तेलुगु भाषी हिन्दी साहित्यकारों एवं हिन्दी पत्रकारों के सम्मानार्थ समारोह में कमला गोइन्का फाउण्डेशन के प्रबंध न्यासी श्री श्यामसुन्दर गोइन्का जी ने पुरस्कृत साहित्यकारों और पत्रकारों के योगदान को सराहा व संस्था का परिचय दिया।

आंध्रे प्रदेश के वरिष्ठ साहित्यकारों के सम्मान में घोषित "भाभीश्री रमादेवी गोइन्का हिन्दी साहित्य सम्मान" 2017 से वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. टी. मोहन सिंह जी को उनके साहित्यिक सेवा एवं योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

वरिष्ठ हिन्दी-तेलुगु अनुवाद के सम्मानार्थ घोषित इकतीस हजार रुपये का "गीतादेवी गोइन्का हिन्दी-तेलुगु अनुवाद पुरस्कार" 2017 इस वर्ष विशाखापट्टनम की श्रीमती पारनन्दि निर्मला जी को प्रख्यात लेखक श्री आदिनारायण जी की तेलुगु पुस्तक "जिप्सी" की हिन्दी में अनुसृजन तथा उनके द्वारा हिन्दी व तेलुगु साहित्य के प्रति किये गये समग्र योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया।

साथ ही आंध्र प्रदेश के हिन्दी पत्रकारिता जगत के वरिष्ठ पत्रकारों के सम्मानार्थ घोषित "श्री मुनींद्र पत्रकारिता सम्मान" से हैदराबाद से प्रकाशित प्रमुख हिन्दी दैनिक "हिन्दी मिलाप" की कर्मठ पत्रकार श्रीमती कुमुदु जैन जी को सम्मानित किया गया।

समारोह अध्यक्ष डॉ. शुभदा वांजपे जी ने कमला गोइन्का फाउण्डेशन द्वारा साहित्यकारों, पत्रकारों के सम्मानार्थ चलाये जा रहे इस मुहिम को व हिन्दी साहित्य के प्रति किये जा रहे कार्यों की भरपूर सराहना की और श्री गोइन्का जी को बधाई देते हुए सम्मानित व पुरस्कृत विद्वजनों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मीना मूठा जी ने किया। अंत में श्री ओमप्रकाश गोइन्का जी ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रादेशिक पुरस्कार समिति के सदस्य डॉ. राधेश्याम शुक्ल, श्री रवि श्रीवास्तव, श्री वेणुगोपाल भट्टड़, डॉ. एम. रंगय्या, श्रीमती अहिल्या मिश्रा, श्रीमती अनीता श्रीवास्तव एवं सहन्यासी श्रीमती ललिता गोइन्का जी सहित हैदराबाद के अनेक गणमान्य साहित्य-प्रेमी मौजूद थे।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Literature News , Sponsored Stories
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like