GMCH STORIES

प्लूटो के करीब से गुजरा नासा का न्यू होराइजंस

( Read 6450 Times)

15 Jul 15
Share |
Print This Page
मियामी । अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के लिए मंगलवार का दिन ऐतिहासिक रहा। उसका मानवरहित अंतरिक्षयान न्यू होराइजंस क्षुद्र ग्रह कहलाने वाले प्लूटो के नजदीक से गुजरा। नासा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय समय के मुताबिक 11:49 बजे यह अद्भुत संयोग हुआ। इस दौरान नासा का यह एयरक्राफ्ट 7767 मील (12,500 किमी) की दूरी से गुजरा। नासा का दावा है कि उसके अंतरिक्षयान की गति अब तक भेजे गए किसी भी अंतरिक्षयान से तेज है। वह 30,800 मील (49,570 किमी) प्रति घंटे के रफ्तार से चल रहा है। इस प्रयास से वैज्ञानिक इस रहस्यमयी ग्रह को करीब से देख सकेंगे। नासा के 700 मिलियन डॉलर का अंतरिक्षयान न्यू होराइजंस नौ साल पहले प्रक्षेपित किया गया था। अभियान के मुख्य खोजकर्ता एलेन स्टर्न के मुताबिक, ऐसी आशंका काफी कम है कि प्लूटो के आसपास मौजूद मलबे से टकराकर यह यान नष्ट हो जाए। ए
This Article/News is also avaliable in following categories : Tech News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like