GMCH STORIES

कारागृह में १० दिवसीय महिला जागरुकता अभियान

( Read 14903 Times)

19 May 18
Share |
Print This Page
जिला कारागृह प्रतापगढ में माननीय उच्चतम न्यायालय के दिये गये निर्देशों की अनुपालना में टीम के सदस्यो श्रीमती पूजा सिंह राणा, ‘‘मनोवैज्ञानिक सलाहकार‘‘व श्रीमती दिपा मीणा, साक्षरता प्रेरक अवलेश्वर व श्रीमती सीमा टेलर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा दिनांक १८.०५.२०१८ को जिला कारागृह प्रतापगढ मे कैम्प का आयोजन कर कारागृह में निरूद्व महिला बंदियो को श्रीमती पूजा सिंह राणा, केन्द्र प्रभारी सखी वन स्टाप सेंटर जिला चिकित्सालय प्रतापगढ ने कारागृह में निरुद्व महिला बंदियों को तनाव मुक्त व अवसाद मुक्त रहने के लिये विभिन्न प्रकार की थैरेपी के माध्यम से परामर्श किया। महिला बंदियों के मानसिक स्वास्थय का आंकलन किया गया व महिला बंदियों को योगाभ्यास करवाया गया।
श्रीमती दीपा मीणा, साक्षरता प्रेरक अवलेश्वर ने महिला बंदियों को अक्षर ज्ञान की जानकारी दी व बंदियों को अपना नाम लिखना सिखाया व वर्णमाला की जानकारी दी वही महिला एवं बाल विकास विभाग से श्रीमती सीमा टेलर ने महिला बंदियों को सिलाई मशिन चलाने का प्रशिक्षण दिया गया।
जेलर श्री राजेश योगी ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सानिध्य में यह अभियान १० दिवस तक चलेगा तथा इसमें महिला बंदियों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं, योगाभ्यास, शारीरिक स्वच्छता एवं कौशल विकास, असाक्षर महिला बंदियों को साक्षर करना, आदि की जानकारी व कार्य किये जायेंगे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Rajsamand News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like