GMCH STORIES

बाह्य चिकित्सक का किया गांधीवादी विरोध

( Read 13681 Times)

17 Mar 18
Share |
Print This Page
राजसमंद। साल हॉस्पिटल अहमदाबाद के चिकित्सक डॉ. अनिल जैन द्वारा लापरवाही पूर्वक ईलाज करने के पश्चात पिछले दिनों राजनगर निवासी सुशील कुमार दक की मृत्यु हो जाने पर परिजनों एवं शुभचिन्तको ने उदयपुर में देवेन्द्र धाम में आयोजित शिविर स्थल के नजदीक पहुंच डॉ. अनिल जैन का गांधीवादी तरीके से विरोध किया एवं उनके कारनामों को उजागर करने वाले पत्रक वितरित किए। परिजन अविनाश राजकुमार दक ने बताया कि ये चिकित्सक विभिन्न क्षैत्रों में नि:शुल्क शिविर के नाम पर सिर्फ परामर्श देकर रोगियों के मन में भ्रांतियां एवं डर पैदा कर अहमदाबाद स्थित चिकित्सालय में बुला लेते हैं। ऑपरेशन की आवश्यकता नहीं होने पर भी ऑपरेशन कर पैसा ऐंठकर न केवल रोगी के जीवन के साथ अपितु आर्थिक धोखाधड़ी भी करते हैं। परिजनों ने बताया कि गुजरात राज्य में पंजीकृत चिकित्सक राजस्थान में पंजीकरण कराए बिना अथवा आइएमआर प्रमाण के बिना राज्य में शिविर आयोजित नहीं कर सकते हैं एवं न ही चिकित्सकीय कार्य कर सकते हैं। बावजूद इसके चिकित्सक ने उदयपुर में परामर्श दिया। इस सबंध में शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी उदयपुर ने भी आयोजकों को पत्र लिख एतराज जताया।
आज करेंगे सद्बुद्धि भाव यज्ञपरिजन रविवार को भी शिविर स्थल के नजदीक सद्बुद्धिभाव यज्ञ कर चिकित्सकों के लिए सद्बुद्धि की प्रार्थना करेंगे कि वे अपने पुराने भगवान के दर्जे को प्राप्त करने के लिए मरीज के जीवन के साथ खिलवाड़ बंद करें।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Rajsamand News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like