GMCH STORIES

महिला ने तीन लाख में खरीदा 7 माह का मासूम

( Read 5402 Times)

14 Nov 17
Share |
Print This Page
राजसमंद/भीमथाना क्षेत्र के रोडवेज बस स्टैंड के पास 16 सितंबर शाम को घर में बहन के साथ खेल रहे सात माह के मासूम का अपहरण कर तीन लाख में बेचने के आरोप में पुलिस ने सोमवार को एक युवक सहित महिला को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी महिला से मासूम को बरामद कर माता-पिता को सौंपा दिया। पुलिस पिछले दो महीने से मासूम को ढूंढने के लगातार प्रयास कर रही थी। थानाधिकारी ज्ञानेंद्रसिंह ने बताया कि मियाला देवगढ़ निवासी राजेश कुमार (31) पुत्र छोगालाल भाट सरवाणिया हाल कामलीघाट देवगढ़ निवासी पुष्पा (27) पत्नी पूरण लाल सालवी को 7 माह के मासूम का अपहरण कर तीन लाख रुपए में बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया। राजेश कुमार ने 16 सितंबर शाम सात बजे भीम से सात माह के मासूम विनोद पुत्र भंवरलाल भाट को उसकी बहन मनीषा की गोद से टॉफी दिलाने के बाने उठा लिया। राजेश ने अपहृत बच्चे काे 3 लाख रुपए में पुष्पा सालवी को बेच दिया।
भाई नहीं होने से परेशान थी पुष्पा : पुष्पाको अपने घर में पांच बहने होने के बाद भी भाई नहीं होने का हमेशा मलाल रहता था। उसने अपनी इस परेशानी के बारे में राजेश कुमार से बात की। जिस पर राजेश ने दो रिश्तेदारों की मदद से योजना बनाकर मासूम विनोदकुमार का अपहरण कर पुष्पा को सौंप दिया। पुष्पा ने इसके लिए राजेश को पहली किश्त के एक लाख रुपए भी दे दिए। इसके बाद पुलिस जांच करते हुए पुष्पा और राजेश कुमार तक जा पहुंची। पुलिस ने अपहृत मासूम को उसके माता पिता को सुपुर्द कर दिया।
यहथा मामला : भीमथाना क्षेत्र में रोडवेज बस स्टैंड क्षेत्र में घर में भाई बहन के साथ खेल रहे 7 माह के विनोद पुत्र भंवरलाल भाट का 16 सितंबर शाम साढ़े छह बजे अपहरण हो गया था। इस दौरान की मां सविता भीम बाजार में सब्जी बेच रही थी और पिता मजदूरी पर गया था। घर पर बच्चा 7 भाई बहन के साथ खेल रहा था। आरोपियों ने बड़ी बहन किरण को चॉकलेट लेने भेज दिया। वापस आई तो भाई लापता मिला। ऐसे में बच्चे रोते हुए बाजार में सब्जी बेच रही मां के पास गए और मासूम भाई के लापता होने की जानकारी दी। मनीषा ने बताया कि दो युवक घर में आए और उसके भाई को बाजार ले गए। दुकान से बिस्किट दिलाया और उसके बाद लापता हो गए।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Rajsamand News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like