GMCH STORIES

किसानों के लिए अच्छी खबर

( Read 4174 Times)

11 Feb 15
Share |
Print This Page
राजस्थान के किसानों के लिए अच्छी खबर है। नाबार्ड ने इस वितीय वर्ष में किसानों के ऋण के दायरे में इजाफा करने का फैसला किया है।

नाबार्ड ने वर्ष 2015-16 में कृषकों को 114927 करोड़ रुपए का ऋण देने का लक्ष्य रखा है। राजधानी के एसएमएस कन्वेशन हॉल में 'कृषि और सहायक सेक्टर में पूंजी निर्माण की गति में आयोजित कार्यक्रम इसकी घोषणा हुईÓ।

कार्यक्रम में राजस्थान के सहकारिता मंत्री अजय सिंंह किलक, नाबार्ड के क्षेत्रीय महाप्रबंधक डॉ राजेेंद्र सिंह सहित कॉपरेटिव विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे। गौरतलब है कि नाबार्ड इस वर्ष किसानों के लिए 39 प्रतिशत ऋण का दायरा बढ़ाया है।

वर्ष 2014-15 में ऋण की यह राशि 82534 करोड़ रुपए थी जिसे बढ़ाकर 114927 करोड़ रुपए कर दिया है। किलक ने बताया कि किसानों की सहायता के लिए इस वित्तीय वर्ष से सभी केंद्रीय सहकारी बैंकों के एटीएम चालू कर दिए जाएंगे।
This Article/News is also avaliable in following categories : Rajasthan News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like