संक्रांति पर्व पर मोबाइल वैन द्वारा अल्पाहार एवं मास्क वितरण

( 10826 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Jan, 21 13:01

संक्रांति पर्व पर मोबाइल वैन द्वारा अल्पाहार एवं मास्क वितरण

उदयपुर। तप सम्राट केशुलाल जी म.सा.की प्रेरणा से केशवधाम सेवा संस्थान द्वारा कोरोना माहौल को देखते हुए इस मकर संक्रांति पर नई पहल की गयी जिसमें शहर में चेतक सर्किल, मल्लातलाई, हाथीपोल, देहलीगेट, सुरजपोल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन इत्यादि सभी मार्गो पर याचकों को मोबाइल वैन द्वारा मास्क एवं अल्पाहार वितरित किया गया। संस्थान अध्यक्ष महेश बम्ब ने बताया कीअल्पाहार में गुलाब जामुन, कचौड़ी, पोहा, चाय रखे गए एवं लगभग 2000 याचको ने अल्पाहार ग्रहण किया। महासचिव कमलेश बम्ब ने बताया पिछले कई वर्षो से मकर सक्रांति पर परम्परागत रूप से आने वाले याचको को संक्रांति की पूर्व संध्या पर भोजन के पैकेट वितरण करवाने के क्रम में इस वर्ष संस्थान द्वारा कोविड की परिस्थिति को देखते हुए अल्पाहार के पहले सभी को मास्क वितरित किये गए। मीडिया प्रभारी सम्पत बापना ने बताया की वितरण व्यवस्था में, शैलेश मारु, प्रवीण बम्ब, मनीष मेहता, इन्दर सिंह हिंगड़, अशोक लोढ़ा, राजेश तोषनीवाल, राजेंद्र सिंह सामर, ललित पगारिया, मंजू परमार, जिनेन्द्र बापना, रवि सोनी, कांची खनूजा, लक्ष्मण डांगी इत्यादि कई भक्तो का सहयोग रहा। एडवोकेट सुन्दर लाल माण्डावत ने बताया की इस पर्व पर किया दान मनुष्य को शान्ति प्रदान करता हे हमारे पास आज जो कुछ भी हे वह पिछले पुण्य कर्मो की वजह से हे। तप सम्राट पूज्य केशुलाल जी म. सा. दीर्घ तपस्वी थे देवलोकगमन के पिछले 58 वर्षो में 40 वर्ष निराहार रहे एवं इस अवसर पर संघ के वरिष्ठ प्रचारक सुरेंद्र सिंह जी, सीनियर ए.पी.पी संगीता ने भी सेवाए दी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.