​​​​​​​तीन दिवसीय निःशुल्क पेट एवं लीवर रोग चिकित्सा परामर्ष शिविर सम्पन्न

( 8524 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Jan, 21 11:01

238 मरीजों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ

​​​​​​​तीन दिवसीय निःशुल्क पेट एवं लीवर रोग चिकित्सा परामर्ष शिविर सम्पन्न

उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल भीलों का बेद़ला की ओर से 11 जनवरी से प्रातः 9.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक चल रहें तीन दिवसीय निःशुल्क पेट एवं लीवर रोग चिकित्सा परामर्ष शिविर आज सम्पन्न हुआ।
इस तीन दिवसीय शिविर में वरिष्ठ पेट एवं लीवर रोग विशेषज्ञ डाॅ.आशीष मेहता एवं गेस्ट्रोसर्जन डाॅ.विकेश जोशी ने एसिडिटी,गैस बनना एवं खट्टी डकार आना,छाती एवं आहार नली में जलन, आहार नली में भोजन के कारण एलर्जी,खाने की नली में रुकावट, लम्बें समय से पेट में दर्द होना, लीवर सिरोसिस, लीवर में विभिन्न कारणों से पीलिया होना,उल्टी एवं मल में खून का आना, लगातार दस्त एवं कब्ज रहना,आहार नली के छाले एवं केंसर, पित्त की थैली एवं नली का केन्सर, लीवर एवं पैनक्रियाज का केन्सर,पेट का केन्सर आदि के लगभग 238 मरीजों की जाॅच कर उन्हें परामर्श दिया।
पीएमसीएच के चेयरमैन राहुल अग्रवाल ने बताया कि इस शिविर में लगभग 55 मरीजों ने एण्डोस्काॅपी एवं 183 मरीजों नें सीटी स्केन,सोनोग्राफी रक्त एवं मूत्र की जाॅचों पर 50 प्रतिशत की छूट फायदा उठाया।
पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल की ओर से 20 जनवरी तक सुपर स्पेशियलिटी एवं जनरल स्पेशियलिटी चिकित्सा परामर्श शिविर चल रहा है जिसमें सभी तरह की जाॅचों पर 25 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।

 

 

पीएमसीएच के चेयरमैन राहुल अग्रवाल ने बताया कि इस शिविर में लगभग 55 मरीजों ने एण्डोस्काॅपी एवं 183  मरीजों नें सीटी स्केन,सोनोग्राफी  रक्त एवं मूत्र की जाॅचों पर 50 प्रतिशत की छूट फायदा उठाया।
पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल की ओर से 20 जनवरी तक सुपर स्पेशियलिटी एवं जनरल स्पेशियलिटी चिकित्सा परामर्श शिविर चल रहा है जिसमें सभी तरह की जाॅचों पर 25 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।  


 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.