एक्टिव सिटीजन फेमवर्क का आयोजन

( 3815 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Jul, 18 16:07

इमर्जिंग लीडरशिप प्रोग्राम के अंतर्गत आयोजित हुई कार्यशाला

एक्टिव सिटीजन फेमवर्क का आयोजन जेसीआई जोधपुर युवाशक्ति की ओर से ‘एक्टिव सिटीजन फेमवर्क’ कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें अध्याय के संरक्षक एवं जेसीआई इंडिया के राष्ट्रीय प्रशिक्षक सुशील चौधरी ने मुख्य संकाय के रुप में कहा कि समय के साथ बदलाव के कारण गिरते मानवीय मूल्यों को पुनः स्थापित करने के लिए जेसीआई इंडिया द्वारा विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम एक्टिव सिटीजन फेमवर्क बनाया गया है, जिसका उद्देश्य संस्था के माध्यम से समाज में नैतिक मूल्यों को पुनः अपने स्वभाव में स्थापित करना एवं अधिकार व कर्तव्य दोनों का बोध लोगों को कराना है।
कार्यशाला के प्रारंभ में जेसीआई जोधपुर युवाशक्ति के अध्यक्ष अक्षय नायर ने स्वागत करते हुए कहा कि जेसीआई अपने सदस्यों के व्यक्तित्व विकास के प्रति जागरूक रहते हुए अपने प्रशिक्षण के माध्यम से व्यक्तित्व को निखारने का प्रयास करती है, इसी उद्देश्य से ३० दिन का इमर्जिंग लीडरशिप प्रोग्राम आयोजित किया जा रहा है जिसमें ३० प्रशिक्षकों द्वारा ३० कार्यशालाऍं आयोजित की जा रही हैं जिसके अंतर्गत जेसीआई से प्रमाणित प्रशिक्षक रतन महेश्वरी, संदीप सैन, अंशु सर्राफ, महेन्द्र व्यास, अक्षय कौशिक एवं निशांत सोलंकी द्वारा विभिन्न विद्यालयों में कार्यशालाऍं ली जा चुकी हैं।
कार्यक्रम संयोजक मनीष वैष्णव ने धन्यवाद भाषण दिया। कार्यक्रम में अध्याय पदाधिकारी निखिल गुप्ता, मोहित जैसलमेरिया, रवि दैया, राहुल बालानी, अपर्णा बिस्सा के अलावा जेसीआई जोधपुर वुमन पॉवर की अध्यक्ष प्रियंका सैन भी मौजूद थे।



साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.