छह सूत्री मांगों को लेकर देश के 650 शहरों में हड़ताल

( 2678 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Jul, 18 15:07

जोधपुर| अपनी छह सूत्री मांगों को लेकर देश के 650 शहरों में हड़ताल पर चल रहे ट्रांसपोर्टर्स ने रविवार से माल की बुकिंग और डिलीवरी देना बंद कर दिया है। इससे अब माल का लदान और कंज्यूमर को माल देने का काम भी बंद हो गया है। जोधपुर ट्रक एवं ट्रांसपोर्ट संघर्ष समिति के संयोजक राजेश बूब व सह संयोजक सुरेश करवा ने बताया कि हड़ताल के तीसरे दिन रविवार को जोधपुर की सभी 600 ट्रांसपोर्ट कंपनियों ने कामकाज बंद कर दिया। माल की बुकिंग और डिलीवरी देने का कार्य भी रोक दिया गया है। जोधपुर गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्माराम चौधरी व सचिव प्रवीण कुंभट ने बताया कि माल की बुकिंग और डिलीवरी बंद होने के साथ लोडिंग टैक्सी, ट्रकों में माले भरने वाले और खाली करने वाले मजदूर भी बेरोजगार हो गए हैं। उनके सामने भी रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। इसी क्रम में सोमवार को समिति की आेर से क्रमिक अनशन शुरू किया जाएगा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.