एस्प्लेनेड मेंशन जर्जर हालत में है

( 7674 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Jul, 18 13:07

मुंबई । कभी जमशेदजी टाटा का निवास रह चुका 150 साल पुराना एस्प्लेनेड मेंशन यूनेस्को की विरासत इमारत होने के बावजूद जर्जर हालत में है और कभी भी किसी आपदा में बदल सकता है। अधिकारियों और संरक्षण विशेषज्ञों के अनुसार, ब्रिटिश कालीन यह बहुमंजिली इमारत ढलवां लोहा के खंभों पर बनी पहली इमारत मानी जाती है। इसे यूनेस्को के ग्रेड-2 ए विरासत ढांचे की मान्यता मिली है। ग्रेड-2 के तहत विशेष रुचि की इमारतें आती हैं जिन्हें संरक्षण के लिए सभी प्रयासों की जरूरत होती है। इस इमारत में 15 परिवारों की रिहायशी इकाइयां और करीब 200 वकीलों के दफ्तर हैं। साथ ही कुछ दूकानें भी हैं। कुछ ही दिन पहले इस इमारत का एक छज्जा ढह गया जिसके बाद इस इमारत को लेकर शंकाएं पैदा हो गई हैं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.