बढ़ रहीं देश में लिंचिंग की घटनाएं

( 4092 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Jul, 18 13:07

लोकतांत्रिक जनता दल के नेता और पूर्व सांसद अली अनवर ने रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी के मंत्रियों, सांसदों तथा विधायकों की वजह देश में लिंचिंग की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। अनवर तथा मेवाती मोर्चा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष फखरुद्दीन कोटिया ने रविवार को यहां एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि उच्चतम न्यायालय की हिदायत के बाद भी देश में भीड़ द्वारा पीट-पीट कर हत्या की घटनाएं बढ़ रही हैं। हाल ही में अलवर में 29 साल के पशुपालक अकबर मेव की हत्या तो संसद में अविास प्रस्ताव र्चचा के दौरान प्रधानमंत्री के भाषण के दूसरे दिन ही हुई है। बयान में कहा गया है कि ऐसा इसलिए हो रहा है कि सरकार के मुखिया की कथनी और करनी में जमीन आसमान का फर्क है। बयान में कहा गया है कि अकेले हरियाणा में भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या की यह पांचवीं घटना है। सबसे पहले जब पहलू खां की हत्या हुई तो उसके मौत से पहले दिए गए बयान में नामजद छह अभियुक्तों का नाम बाद में प्राथमिकी (एफआईआर)से हटा दिया गया तथा इस मामले के तीन अभियुक्त जमानत पर बाहर हैं। पहलू खां की हत्या के समय भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक ज्ञान देव आहुजा का बयान हत्या के पक्ष में आया था। इस घटना में भी वह हत्यारों के बचाव में बयान दे रहे हैं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.