टीटी खिलाड़ी नहीं कर पाए यात्रा

( 4888 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Jul, 18 13:07

नई दिल्ली । मणिका बत्रा समेत सात टेबल टेनिस खिलाड़ियों को एयर इंडिया ने रविवार को के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से मेलबर्न जाने वाली विमान के लिए बोर्डिग पास नहीं दिया जिससे वे अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए अपनी उडान नहीं पकड़ पाए। भारतीय दल में 17 खिलाड़ी और अधिकारी शामिल है जिन्हें सोमवार से शुरू हो रहे आईटीटीएफ विश्व टूर आस्ट्रेलिया ओपन में भाग लेना था। खिलाड़ियों की परेशानी उस वक्त बढ़ गई जब एयर इंडिया ने कहा कि विमान की सीटें भरी हुई हैं और सिर्फ 10 लोगों को ही बोर्डिग पास दिया जा सकता है। मणिका के अलावा अनुभवी मौमा दास भी उन सात खिलाड़ियों में हैं जिन्हें बोर्डिग पास नहीं दिया गया। मणिका ने घटना साझा करते हुए लिखा, ‘‘ हमारे 17 सदस्यीय दल को सोमवार से शुरू हो रहे आईटीटीएफ र्वल्ड टूर आस्ट्रेलियाई ओपन में भाग लेने के लिए एयर इंडिया की विमान संख्या ‘‘एआई 0308’ से मेलबर्न जाना था। इस दल में मेरे अलावा शरत कमल, मौमा दास, मधुरिका, हरमीत, सुर्थिता, साथियन भी शामिल हैं।’उन्होंने कहा, ‘‘एयर इंडिया काउंटर पर पहुंचने पर हमें बताया गया कि विमान की सीटें जरूरत से ज्यादा आरक्षित हैं और टेबल टेनिस टीम के केवल 10 सदस्य ही उड़न भर सकते हैं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.