सवा करोड़ नए आयकर रिटर्न इस साल दाखिल होंगे

( 4862 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Jul, 18 12:07

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने आयकर विभाग को बढ़ती आर्थिक गतिविधियों के मद्देनजर इस साल 1.25 करोड़ नए आयकर दाखिल करने वालों को जोड़ने का निर्देश दिया है। सबसे अधिक रिटर्न दाखिल करने वाले पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश तथा जम्मू - कश्मीर से जोड़े जाएंगे।सरकार के कर आधार को व्यापक करने के अभियान के तहत यह निर्देश जारी किया गया है। विभाग के निर्णय लेने वाले निकाय ने कहा कि पूर्व की पहल की वजह से वित्त वर्ष 2017-18 में 1.06 करोड़ नए करदाताओं को आयकर के दायरे में लाया गया। नए आयकर रिटर्न दाखिल करने वाले व्यक्ति से आशय ऐसे व्यक्ति से है जो साल की शुरुआत में कर जमा करने वाले के आधार में नहीं है , लेकिन वह साल के दौरान रिटर्न भरता है।एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि नए आयकर रिटर्न भरने वाले को संभवत: नया आयकरदाता नहीं कहा जा सकता।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.