मुख्यमंत्री झालावाड़ जिले के दो दिवसीय दौरे पर

( 13559 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Jul, 18 11:07

अधिकारीयों ने लिया तैयारियों का जायजा

मुख्यमंत्री झालावाड़ जिले के दो दिवसीय दौरे पर कोटा(डॉ.प्रभात कुमार सिंघल)| मुख्यमंत्री प्रातः 9.30 बजे जयपुर से रवाना होकर प्रातः 10.10 बजे कोलाना हवाई पट्टी पहुंचेंगी एवं प्रातः 10.15 बजे कोलाना हवाई पट्टी से कार द्वारा रवाना होकर प्रातः 10.30 बजे खानपुर तहसील के गांव लडानिया में शहीद मुकुट बिहारी मीना के घर उनके परिवार को सांत्वना देने पहुंचेगी। इसके पश्चात प्रातः 11 बजे लडानिया से रवाना होकर 11.15 बजे कोलाना हवाई पट्टी पहुंचेंगी और प्रातः 11.20 बजे यहां से हैलीकॉप्टर से रवाना होकर अकलेरा पहुंचेंगी और होटल नारायण रिसोर्ट में मुख्यमंत्री जन संवाद कार्यक्रम में भाग लेंगी। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री अकलेरा से सायं 5.30 बजे रवाना होकर झालावाड़ पहुंचेगी तथा रात्रि विश्राम डाक बंगला झालावाड़ में करेंगी। मुख्यमंत्री 24 जुलाई, 2018 को प्रातः 10.55 बजे कार द्वारा होटल इन्द्रप्रस्थ रेजीडेन्सी पहुंचकर यहां आयोजित बूथ सम्मेलन कार्यक्रम में भाग लेंगी। इसके पश्चात् सायं 4.55 बजे कोलाना हवाई पट्टी पहुंचकर सायं 5 बजे विशेष विमान से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगी।
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की झालावाड़ जिले की दो दिवसीय यात्रा को लेकर रविवार को संसदीय सचिव नरेन्द्र नागर, मनोहरथाना विधायक कंवर लाल मीणा, जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, जिला पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा एवं संजय जैन ताऊ ने अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधयों के साथ सोमवार को अकलेरा में आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री जन संवाद कार्यक्रम स्थल नारायण रिसोर्ट का जायजा लिया। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशाराम चौधरी, उपखण्ड अधिकारी अकलेरा अश्वनी के पंवार, उपखण्ड अधिकारी मनोहरथाना केशव मीना, अकलेरा पंचायत समिति प्रधान बैनाथ मीणा, विकास अधिकारी कैलाश मीणा, जिला परिषद सदस्य लाली बाई सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.