आप पार्टी चलाएगी स्वाभिमान राशि आन्दोलन

( 8450 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Jul, 18 10:07

डॉ.प्रभात कुमार सिंघल

कोटा | पांच साल पहले आम आदमी पार्टी की नींव देश की राजनीति को भ्रष्टाचार और काले धन की जकड से छुड़ाने के लिए पड़ी थी. यही आम आदमी पार्टी का बुनियादी सिद्धांत भी है।
प्रदेश परवक्ता पार्षद मोहम्मद हुसैन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की राजस्थान की राजनीति को भ्रष्टाचार और काले धन की जंजीरों से आज़ाद कराने के लिए आम आदमी पार्टी प्रदेश में आप स्वाभिमान राशि आन्दोलन चलाएगी ।
. जयपुर में हुई केम्पेन कमेटी की बैठक में यह प्रस्ताव लिया गया कि राजस्थान में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता और जनता के पवित्र पैसे से चुनाव लड़ेगी. हुसैन के मुताबिक़ 1 अगस्त 2018 से लेकर 31 मई 2019 तक चलने वाले इस आन्दोलन में प्रदेश स्तर से लेकर विधानसभा स्तर के सभी पदाधिकारी हर महीने एक हजार, मंडल स्तर के पदाधिकारी पांच सौ , सक्रिय सदस्य सौ रुपये , विधान सभा उम्मीदवार जनसहयोग से दो लाख रुपये की स्वाभिमान राशि दान लेकर (क्राउड फंडिंग के जरिये) पार्टी फण्ड में जमा करायेंगे सोशल मीडिया टीम देश भर में राजस्थान चुनाव के लिए इस आन्दोलन का प्रचार प्रसार करेगी।
आम आदमी पार्टी राजस्थान में जनता और कार्यकर्ता के पवित्र चन्दे से चुनाव लड़ेगी हुसैन ने कहा की चुनाव राजस्थान में राजनीति पर काले पैसे की जकड ढीली करेगा और आम जनता में ये विश्वास मजबूत करेगा कि आम आदमी अपने मेहनत की कमाई से देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करेगी राजस्थान में आप स्वाभिमान राशि आन्दोलन के संयोजक जयदीप पंड्या होंगे विनोद सेन इस आन्दोलन के सह संयोजक होंगे. श्री अभिषेक पाण्डेय सोशल मीडिया में आन्दोलन के प्रचार-प्रसार का काम देखेंगे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.