बाडमेर हमेशा याद रहेगाः सिंगला

( 7905 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Jul, 18 10:07

शहर के प्रमुख संस्थानों के पदाधिकारियों ने बाडमेर एसपी को दी भावभीनी विदाई

बाडमेर हमेशा याद रहेगाः सिंगला बाडमेर। ’बाडमेर के लोगों का स्वभाव व व्यवहार बहुत ही अच्छा है। यहां पर पुलिस अधीक्षक पद पर रहते हुए लंबा अनुभव रहा। कुछ चुनौतियों का भी सामना करना पडा। सभी के सहयोग से उन चुनौतियों पर खरा उतर पाया। यहां पर इस कार्यकाल से जुडी ढेर सारी यादें अपने साथ ले जा रहा हूं। यह जिला हमेशा याद रहेगा।‘
यह बात बाडमेर से जयपुर स्थानांतरित हुए जिला पुलिस अधीक्षक डा. गगनदीप सिंगला ने शनिवार शाम को कैलाश इंटरनेशनल होटल में शहर की प्रमुख संस्थानों भारत विकास परिषद, थार सडक सुरक्षा समिति, धारा संस्थान, साहित्यकार परिषद के पदाधिकारियों व नागरिकों की ओर से आयोजित विदाई समारोह में कही। इस मौके पर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष ओमप्रकाश मेहता ने डा. सिंगला की ओर से किए गए कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि इन जैसे होनहार अधिकारियों से ही आमजन को संबल प्रदान होता है। भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष रामकुमार जोशी ने कहा कि डा. सिंगला ने परिषद की ओर से किए गए कार्यों में भी समय-समय पर सहयोग किया है। जो कि सामाजिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण रहा। वरिष्ठ साहित्यकार डा. बंशीधर तातेड ने कहा कि इनकी ईमानदारी व तत्काल निर्णय लेने से अपराधियों में भय व आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास पैदा हुआ है। समाजसेवी कैलाश कोटडया ने कहा कि डा. सिंगला ने तत्काल फैसले लेकर अपराधियों में जो भय पैदा किया है, वह ऐतिहासिक है। बाडमेर में शांति व भाईचारा स्थापित करने के लिए महत्वपूर्ण कदम समय-समय पर इनके द्वारा उठाए गए है। धारा संस्थान के डायरेक्टर महेश पनपालिया ने कहा कि डा. सिंगला ने बाल वाहिनियों व ट्रैफिक प्लान के तहत कई महत्वपूर्ण कार्य किए। इस मौके पर डा. सिंगला का साफा पहनाकर व माल्यार्पण कर शहर के प्रमुख लोगों ने सम्मान देकर भावभीनी विदाई दी। इस मौके पर पुरूषोतम खत्री, नवीन सिंघल, राजेश मेहता, नीलेश मेहता, सम्पत जैन, अम्बालाल खत्री, ओम जोशी, ओमप्रकाश गौड, जोगाराम गौड आदि कई शहर के प्रमुख नागरिक उपस्थित रहे।



साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.