रेस्तराओं में बिना लाइसेंस वाले पर सख्ती

( 8115 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Jul, 18 14:07

रेस्तराओं में बिना लाइसेंस वाले  पर सख्ती खाद्य नियामक एफएसएसएआई ने स्विगी, जोमैटो, फूडपांडा तथा सात अन्य ऐप को उन रेस्तरांओं और होटलों से खाने के सामान का उपयोग बंद करने को कहा है जिनके पास लाइसेंस नहीं है। उपभोक्ताओं से इस तरह की शिकायत मिल रही थी कि ई-वाणिज्य मंच के जरिए खराब गुणवत्ता के खाद्य पदार्थों की आपूत्तर्ि की जा रही है। उसके बाद खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने यह निर्देश जारी किया।नियामक ने एक बयान में कहा, ‘‘एफएसएसएआई ने ऐसी 10 ई - वाणिज्य कंपनियों को बिना लाइसेंस वाले खाने के समान देने वाली इकाइयों को प्रतिबंधित करने को कहा है। ई-वाणिज्य खाद्य सेवा मंचों पर सूचीबद्ध खाने का सामान बनाने वाली इकाइयों द्वारा खराब गुणवत्ता के खाद्य पदार्थों की आपूत्तर्ि से जुड़ी शिकायतों के बाद यह कदम उठाया गया है। कंपनियों से खाद्य सुरक्षा नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया है।’ बाक्स 8, फासोस , फूड क्लाउड, फूड¨मगो, फूडपांडा , जस फूड, लाइम ट्रे, स्विगी, उबर ईट्स तथा जोमैटो को एफएसएसएआई ने निर्देश दिया है।एफएसएसएआई ने इस साल फरवरी में ही ई-वाणिज्य पोर्टल के जरिए खाद्य कारोबार करने वाले परिचालकों (एफबीओ) के लिए दिशानिर्देशों को अमल में लाया है। दिशानिर्देश के तहत ई-वाणिज्य प्लेटफार्म पर सूचीबद्ध एफबीओ को लाइसेंस संख्या को उल्लेखित करने की जरूरत है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.