नहीं बन रही ऊंचे जोखिम वाले देशों की सूची

( 4553 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Jul, 18 14:07

नई दिल्ली । बाजार नियामक सेबी ने मारीशस सरकार को आास्त किया है कि वह ऊंचे जोखिम वाले देशों की कोई सूची तैयार नहीं कर रहा है। ऐसी सूची में शामिल देशों से आने वाले निवेश की कड़ी निगरानी की जाती है।यह बयान ऐसे समय में आया है जब मारीशस को अधिक जोखिम वाले देशों की सूची में शामिल करने को लेकर रिपोर्ट प्रकाशित हुई हैं। ऐसा माना जा रहा है कि यह सूची सेबी के निर्देश पर तैयार की जा रही है। मारीशस के वित्तीय सेवा आयोग ने एक बयान में कहा, ‘‘सेबी ने इस बात का आश्वासन दिया है कि वह न तो ऐसी किसी सूची पर काम कर रही है या करने की सोच रही है जिसमें मॉरीशस को अधिक जोखिम वाले देशों में शामिल किया जाएगा।’ यह आश्वासन मारीशस के वित्तीय सेवा आयोग के सीईओ के नेतृत्व वाले दल की सेबी के साथ हुई उच्च स्तरीय बैठक में दिया गया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.