145 अंक का सुधार सेंसेक्स में

( 4851 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Jul, 18 14:07

मुंबई । बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुक्रवार को 145 अंक सुधर कर 36,496.37 अंक पर पहुंच गया। वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 11,000 अंक के स्तर को पार कर गया। आईटी और फार्मा कंपनियों के शेयरों में तेजी से बाजार में बढ़त रही।लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविास प्रस्ताव का नतीजा आने से पहले निवेशकों ने नए सौदे किए। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती के साथ खुलने के बाद 36,567.34 अंक के उच्चस्तर तक गया। हालिया नुकसान वाले शेयरों में मूल्यवर्धन की खरीदारी से बाजार में तेजी रही। हालांकि बाद में मुनाफा वसूली का सिलसिला चलने से सेंसेक्स कुछ नीचे आया। कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स 145.14 अंक के लाभ से 36,496.37 अंक पर बंद हुआ। उल्लेखनीय है कि इससे पहले पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 168.73 अंक टट्रा है। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 11,030.25 अंक के उच्चस्तर को छूने के बाद अंत में 53.10 अंक या 0.48 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,010.20 अंक पर बंद हुआ। हालांकि साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स व निफ्टी में नुकसान रहा। साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 45.26 अंक या 0.12 फीसद नुकसान में रहा जबकि निफ्टी साप्ताहिक आधार पर 8.70 अंक यानी 0.08 अंक टूटा
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.