चांदी में बड़ा उछाल औद्योगिक मांग बढ़ने से

( 5412 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Jul, 18 14:07

मजबूत नियंतण्र रुख के बीच औद्योगिक इकाइयों का उठाव बढ़ने से शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 750 रपए उछलकर 39,900 रपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। स्थानीय आभूषण कारोबारियों की लिवाली से सोना 15 रपए बढ़कर 30,840 रपए प्रति दस ग्राम हो गया।कारोबारियों ने कहा कि औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग बढ़ने और मजबूत नियंतण्र रुख के कारण चांदी की कीमतों में तेज उछाल आया। इस बीच नियंतण्र स्तर पर लंदन में शुरुआती कारोबार में चांदी 0.52 फीसद बढ़कर 15.36 डालर प्रति औंस रही और सोना 0.10 फीसद चढ़कर 1223.50 डालर प्रति औंस रहा। राष्ट्रीय राजधानी में चांदी हाजिर 750 रपए उछलकर 39,900 रपए प्रति किलोग्राम हो गई जबकि साप्ताहिक डिलिवरी 175 रपए गिरकर 38,140 रपए प्रति किलोग्राम रही। हालांकि चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल क्रमश: 74,000 और 75,000 रपए प्रति सैकड़ा के पूर्व स्तर पर रहे। इसी प्रकार, 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 15-15 रपए बढ़कर क्रमश: 30,840 रपए और 30,690 रपए प्रति दस ग्राम पर रहा। उल्लेखनीय है कि कल के कारोबारी दिन में सोना 25 रपए बढ़ा था।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.