तूफान के दौरान अमेरिकी के मिसौरी में पयर्टकों की नौका डूबी

( 3824 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Jul, 18 13:07

अमेरिका के मिसौरी राज्य की एक झील में तूफान के दौरान सैलानियों को ले जारी एक नौका डूबने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद से चार लोग लापता हैं। मिसौरी स्टेट हाईवे पट्रोल साज्रेंट जेसन पेस ने कहा कि बृहस्पतिवार शाम ब्रॉनसन में टेबल रॉक झील में राइड डक्स नौका डूब गई। उन्होंने कहा कि हादसे में 14 लोग बच गए हैं , लेकिन उनमें से सात लोग जख्मी हुए हैं। गोताखोरों को आज तड़के दो और शव मिले। इसी के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 13 हो गई जो पहले 11 थी। कॉक्स मेडिकल सेंटर ब्रॉनसन की प्रवक्ता ब्रैंडी क्लिफ्टन ने बताया कि घटना के कुछ समय बाद चार वयस्कों और तीन बच्चों को अस्पताल लाया गया था। उन्होंने कहा कि इनमें से दो वयस्कों की हालत गंभीर है जबकि अन्य को मामूली चोटें हैं। स्टोन काउंटी शेरिफ डाउग रेडर ने कहा कि कल तूफानी मौसम की वजह से संभवत: यह नाव डूबी। उन्होंने कहा कि झील में मौजूद एक अन्य नौका सुरक्षित किनारे पहुंच गई।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.