आर्य महासम्मेलन को लेकर चण्डीगढ़ में भी धूम

( 5685 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Jul, 18 12:07

आर्य महासम्मेलन को लेकर चण्डीगढ़ में भी धूम अन्तर्राष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन की तैयारी के चलते आर्य समाज सेक्टर 22 चण्डीगढ़ के तत्वावधान में बैठक संपन्न हुई. बैठक का संचालन मंत्री श्री विजय आर्य जी द्वारा किया गया, सेक्टर 22 चंडीगढ़ में चंडीगढ़, मोहाली, पंचकुला के आर्य महानुभावों के बीच पधारे श्री विनय आर्य जी ने अपने संबोधन में एक एक कर बताया कि किस प्रकार समस्त सुविधाओं की व्यवस्था इस बार महासम्मेलन स्थल पर उपलब्ध रहेगी, बैठक में उपस्थित श्री रमेशचंद्र जीवन ने सार्वदेशिक सभा के पदाधिकारियों की समाज के प्रति समर्पण भावना उनके द्वारा की जा रही सम्मेलन व्यवस्था की भरी-भूरी प्रशंसा की. आचार्य सनत कुमार ने यज्ञ की महिमा का वर्णन किया तथा बताया कि किस प्रकार इस महासम्मेलन में एकरूप यज्ञ में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित होकर एक साथ एक स्थान पर यज्ञ करेंगे. आर्य समाज सेक्टर 22 चंडीगढ़ के प्रधान श्री अशोकपाल जग्गा ने अपने उद्बोधन ने हर्ष और उत्साह के साथ कहा कि चंडीगढ़ से आर्यजन पूरे दल बल के साथ चंडीगढ़ से दिल्ली 25 से 28 अक्टूबर 2018 को अंतर्राष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन में पहुंचेंगे. इस अवसर पर दिल्ली सभा (महामंत्री) श्री विनय आर्य, आचार्य सनथ कुमार, श्री धर्मवीर बत्रा (प्रधान) आर्य समाज सेक्टर 9 पंचकुला, मेजर विजय आर्य, (मंत्री) आर्य समाज सेक्टर 22, श्री प्रेमचंद गुप्ता (मंत्री), सतपाल हरीश प्रचार मंत्री, ईश्वर कुमार मीडिया प्रभारी समेत मोहाली, पंचकुला चंडीगढ़ से बड़ी संख्या में आर्य विद्वान, आर्य महानुभाव एवं माताएं-बहनें उपस्थित रही तथा आर्य महासम्मेलन में भारी संख्या में पहुँचने का संकल्प किया..
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.