सीए फाईनल, सीपीटी व फाउण्डेशन कोर्स का परीक्षा परिणाम

( 18959 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Jul, 18 12:07

जयपुर के अतुल अग्रवाल व सूरत के प्रितेश शाह ने हासिल की नम्बर वन रेंक

उदयपुर। आईसीएआई मुख्यालय द्वारा मई २०१८ में सीए फाईनल कोर्स और जून २०१८ में सीए सी.पी.टी व फाउन्डेशन कोर्स की परीक्षा आयोजित की गई जिसका परीक्षा परिणाम आज शमा घे ाशित किया गय। जिसमें एक्जीस्टिंग स्कीम में जयपुर के अतुल अग्रवाल व रिवाईज्ड स्कीम क सूरत के प्रितेश शाह में ऑल इंडिया नम्बर रेंक हासिल की।
द इन्स्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस ऑफ इंडिया की उदयपुर शाखा के अध्यक्ष सीए. पंकज जैन ने बताया कि आज जारी हुए परिणाम में एक्जीस्टिंग स्कीम में अहमदाबाद के आगम संदीपभाई दलाल द्वितीय,सूरत अनुराग बगारिया तृतीय रहे। उसी प्रकार रिवाईज्ड स्कीम में ऑल इडिंया में दूसरे स्थान पर बेंगलुरू के अभिशेक नागराज तथा तृतीय स्थान पर महाराश्ट्र के उल्लासनगर के समीक्षा सुभाश अग्रवाल रहे।
उन्हने बताया कि इस वर्ष मई माह में आयोजितज फाउण्डेशन की परीक्षा में दिल्ली की स्वाति ने ऑल इंडिया नम्बर वन रेंक, रायपुर के आयुश अग्रवाल द्वितीय एवं हल्दवानी के स्वालेहा साजिद ने तृतीय रेंक हासिल की। इसी प्रकार सीपीटी में इस वर्ष कुल ५४४७४ विधार्थियों ने ३३१ केन्द्रों के जरिये परीक्षा दी। २८.०६ प्रतिशत यानि १५२८४ विद्यार्थी पास हुए। सेन्टर पर परीक्षा दी गई।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.