परिणय सूत्र में बंधी प्रशासन की बेटी सपना

( 11206 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Jul, 18 11:07

राज्य स्तरीय विवाह समारोह में मंत्री सहित अन्य गणमान्यों ने दिया शुभाशीष

परिणय सूत्र में बंधी प्रशासन की बेटी सपना उदयपुर | राज्य सरकार के प्रयासों से राजकीय बालिका गृह एवं नारी निकेतन के पली-बढ़ी प्रशासन की बेटी सपना शुक्रवार को परिणय सूत्र में बंधी। सरकार के अनूठे प्रयास से 12 जोड़े दाम्पत्य सूत्र से बंधे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के साझे में जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय विवाह समारोह में उदयपुर के नारी निकेतन में बड़ी हुई प्रशासन की बेटी सपना का विवाह राजगढ़ (अलवर) निवासी श्रवण के साथ सम्पन्न हुआ। खुशी के इस मौके पर प्रदेश की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने नवविवाहितों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए शुभकामना संदेश प्रेषित किया। समारोह में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरूण चतुर्वेदी, विभाग के एसीएस जे.सी.मोहन्ती, निदेशक समित शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोगों ने जोड़ों को आशीर्वाद के साथ उपहार भेंट किए।
इससे पूर्व बुधवार को जिला प्रशासन एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के साझे में राजकीय बालिका गृह में सपना के विवाह के उपलक्ष्य में पीहर पक्ष की ओर से आयोजित विभिन्न रस्मों की अदायगी पूरे रीति-रिवाज के साथ की जिसमें मेहंदी रस्म के साथ मायरे, आशीर्वाद समारोह का कार्यक्रम आयोजित हुए। इस मौके पर जिला कलक्टर बिष्णुचरण मल्लिक ने सपना को उसके सुखद दाम्पत्य जीवन के लिए आशीर्वाद देते हुए बधाई दी। इस अवसर पर यूआईटी अध्यक्ष रवीन्द्र श्रीमाली, महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल, अतिरिक्त जिला कलक्टर सी.आर.देवासी व सुभाष चन्द शर्मा, जिला परिषद के सीईओ कमर चैधरी व एसीईओ मुकेश कलाल सहित विभिन्न प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारी तथा नारायण सेवा संस्थान एवं रोटरी क्लब सहित स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि की ओर से भी सपना को आशीर्वाद एवं उपहार प्रदान किए गए। नारायण सेवा संस्थान की ओर से गृहस्थ जीवन में काम आने वाली उपयोगी वस्तुएं भेंट की गई।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.