सांगानेर एवं जमवारामगढ़ में आयोजित शिविरों में हुआ बुज़ुर्गों का चयन

( 5979 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Jul, 18 10:07

जयपुर । राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत शुक्रवार को नगर निगम के सांगानेर जोन तथा पंचायत समिति जमवारामगढ़ में शिविरों का आयोजन हुआ। इन शिविरों में 294 बुज़ुर्गों का सहायक उपकरण के लाभार्थियों के रूप में चयन किया गया। इन बुजु़र्गों को 15 लाख 76 हजार 883 रुपये के 1835 सहायक उपकरण वितरित किये जायंेगे, जिनमें वॉकिंग स्टिक, वॉकर, चश्मा, श्रवण यंत्र, व्हील चेयर व कृत्रिम दांत आदि सहायक उपकरण शामिल है।
जिला कलक्टर श्री सिद्धार्थ महाजन ने जमवारामगढ़ एवं नगर निगम के सांगानेर जोन मे आयोजित वयोश्री योजना के इन शिविरों का निरीक्षण किया तथा मौके पर लाभार्थियों के लिए उपलब्ध कराई गई सुविधाओं का जायजा लिया। राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत सोमवार, 23 जुलाई को पंचायत समिति बस्सी व नगर निगम के मानसरोवर जोन में षिविरों का आयोजन होगा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.