मासिक कौशल रोजगार मेला 24 जुलाई को

( 7191 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Jul, 18 10:07

बूंदी । जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय की ओर से 24 जुलाई को राजकीय सीनियर सैकण्डरी स्कूूल परिसर मासिक कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें बेरोजगार आशार्थियों को निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा निजी कंपनियों में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए चयन किया जाएगा।
जिला रोजगार अधिकारी राजकुमार मीणा ने बताया कि शिविर में निजी क्षेत्र की सुरक्षा ऐजेन्सियंा सुरक्षा गार्ड के पदों पर भी भर्ती करेगी। इसके अलावा राजकीय विभागों की स्वरोजगार योजनाओं के ऋण आवेदन पत्र एवं प्रशिक्षण के लिए भी आवेदन पत्र तैयार करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि राजस्थान कौशल विकास निगम के कार्यक्रमों में प्रशिक्षण देने के लिए भी आवेदन तैयार करवाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि शिविर में कोई भी बेरोजगार आशार्थी शामिल हो सकेगा। शिविर का लाभ उठाने के लिए आशार्थियों को दो नवीनतम पासपोर्ट साईज फोटो, बायोडाटा, योग्यता संबंधी अंकतालिकाऐं, प्रमाण-पत्र आदि साथ लाने होंगे। शिविर में भाग लेने वाले आशार्थियों को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.