योग एवं पर्यावरण सुरक्षा शिविर का समापन वैदिक यज्ञ में आहुतियां देकर किया

( 12571 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Jul, 18 09:07

योग एवं पर्यावरण सुरक्षा शिविर का समापन वैदिक यज्ञ में आहुतियां देकर किया पतंजलि योगपीठ हरिद्वार, के तत्वावधान में 16 जुलाई से चल रहे पांच दिवसीय निशुल्क योग शिविर का समापन हवन कुंड में अग्नि देव को आहुतियां लगाकर नियमित योग करने के संकल्प के साथ संपन्न हुआ। शिविर में वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी श्री शोभालाल ओदिच्य ने बदलते मौसम में आहार - विहार की जानकारी देते हुए प्रतिदिन योग से दिन की शुरुआत करने की सलाह दी। पतंजलि की जिला योग प्रचारिका आचार्य अनीता पालीवाल ने योगाभ्यास कराते हुए सावधानी और महत्व बताएं।
भारत संचार निगम लिमिटेड के पी.आर.ओ. गिरिराज पालीवाल एवं अधिकारियो की सेल्स टीम ने नए पतंजलि सिम के विषय में जानकारी दी ।
इस अवसर पर के योग शिक्षक पुष्पा कलाल, गिरीश डामोर, विनोद रेगर और युवा भारत संगठन प्रभारी गिरिराज पालीवाल ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.