बिजली का बिल भरना होगा ऑनलाइन

( 7737 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Jul, 18 14:07

जैसलमेर| जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने शुक्रवार से 20 हजार रुपए से ज्यादा राशि के बिल का भुगतान कैश, चैक व डीडी से बंद कर दिया है। अतिरिक्त चीफ इंजीनियर एम.आर .मीना ने इस संबंध में आदेश जारी कर इसे तुरंत प्रभाव से लागू करने के निर्देश दिए हैं। आदेश के बाद अब डिस्कॉम द्वारा 20 हजार से ज्यादा की राशि के बिलों का भुगतान ऑनलाइन या डिजिटल पेमेंट के रूप में लिया जाएगा। सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि किसी भी सूरत में रोकड़, चैक व डीडी से बिल की राशि नहीं ली जाएगी।
20 हजार से ज्यादा की राशि का होगा डिजिटल पेमेंट : डिस्कॉम द्वारा 20 हजार रुपए से ज्यादा के बिलों का भुगतान अब डिजिटल या ऑनलाइन ही जमा किया जाएगा। इसके तहत 20 हजार से ज्यादा का बिल आने पर उपभोक्ताओं को डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, रूपे कार्ड, नेट बैंकिंग, कैश कार्ड, प्रीपेड कार्ड, एनईएफटी या आरटीजीएस से ही पेमेंट करना होगा।
कृषि कनेक्शन भी इसमें शामिल :डिस्कॉम द्वारा डिजिटल पेमेंट के तहत कृषि कनेक्शनों को भी इसमें शामिल किया गया है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.