बीएसएनएल परिसर में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक

( 5832 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Jul, 18 14:07

जैसलमेर| बीएसएनएल परिसर में गुरुवार को अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें दूरसंचार जिला प्रबंधक आरसी व्यास ने बताया कि बीएसएनएल ने कई सस्ते दरो पर प्लान लॉंच किए है। नए लैंडलाइन ब्रॉडबैंड कनेक्शन में 99 रुपए प्रतिमाह में 1.5 जीबी प्रतिदिन, रुपए 199 प्रतिमाह में 5 जीबी प्रतिदिन, रुपए 299 प्रतिमाह में 10 जीबी प्रतिदिन एवं रुपए 491 प्रतिमाह में 20 जीबी प्रतिदिन डाटा उपयोग कर सकते है। इसके अलावा मोबाइल सेवाओं में सिर्फ रुपए 429 में अनलिमिटेड कॉल एवं अनलिमिटेड डाटा 81 दिन एवं केवल वॉइस के लिए सिर्फ रुपए 319 में अनलिमिटेड कॉल 90 दिन पूरे भारत में किसी भी नेटवर्क पर बात कर सकते हैं।
बीएसएनएल की ओर से वर्चुअल लैंडलाइन के लिए असीम नाम का नया प्लान शुरू किया गया है। इसमें उपभोक्ता अपने लैंड लाइन नंबर पर इनकमिंग कॉल को अपने किसी भी नेटवर्क के मोबाइल नंबर पर फॉरवर्ड कर सकेगा। बीएसएनएल उपभोक्ता को सालाना 99 रुपए अन्य ऑपरेटर के मोबाइल नंबर पर सालाना 199 रुपए शुल्क देना होगा। दूरसंचार जिला प्रबंधक व्यास ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सभी फ्रेंचाइजी को अवगत कराया कि बीएसएनएल ने देश की पहली इंटरनेट टेलीफोनी सेवा की शुरुआत की है। इस सेवा को विंग्स का नाम दिया गया है। यह एक तरह की एप है जिसकी मदद से आप वाईफाई या इंटरनेट का इस्तेमाल करके देशभर के किसी भी नंबर पर कॉल कर सकेंगे। फिलहाल आप व्हाट्सएप जैसी एप की मदद से कॉल कर सकते है। इस सेवा की शुरुआत होने से इस एप के जरिए देशभर के लैंडलाइन व मोबाइल पर कॉल कर सकेंगे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.