डेनिम व स्पिनिंग में 200 करोड़ के निवेश को हरी झंडी

( 6888 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Jul, 18 14:07

भीलवाड़ा | राज्य सरकार व कंचन इंडिया लिमिटेड के बीच हुए एमओयू के अनुसार सरकार ने 200 करोड़ रुपए के निवेश को हरी झंडी दे दी है। राज्य सरकार को सबमिट डीपीआर के अनुसार इससे 500 लोगों को रोजगार मिलेगा। बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में लिए फैसले की सूचना संबंधित स्थानीय विभागों को मिल गई है।
कंचन इंडिया लिमिटेड के एमडी दुर्गेश बांगड़ ने बताया कि अभी हर दिन 2.50 लाख मीटर डेनिम फेब्रिक का उत्पादन हो रहा है। मांडल में नए निवेश में उत्पादन शुरू होने के बाद रोज एक लाख मीटर फेब्रिक उत्पादन बढ़ जाएगा। इसी तरह अभी इंडस्ट्री में 500 लूम हैं। नए निवेश में 200 नए लूम लगाए जाएंगे। अभी स्पिंडल 1.25 लाख हैं जिनकी संख्या बढ़कर 1.75 लाख हो जाएगी। इसके अलावा अभी रोज 150 टन यार्न उत्पादन हो रहा है यह 40 टन बढ़कर रोज 170 टन हो जाएगा। विस्तार से पहले 800 करोड़ रुपए का निवेश किया गया था। अब इस यूनिट में 200 करोड़ रुपए का निवेश बढ़ने से एक हजार करोड़ रुपए का निवेश हो जाएगा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.