आठ फीसद तक रीयल एस्टेट क्षेत्र में घट गई हैं नौकरियां

( 5586 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Jul, 18 13:07

रीयल एस्टेट (नियमन और विकास) अधिनियम (रेरा) 2016 के कार्यान्वयन के बीच देश में रीयल एस्टेट क्षेत्र में नौकरियों में कमी दर्ज की गई है। एक रिपोर्ट में बताया गया कि मई (2017) से इस साल मई के बीच एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में इस क्षेत्र में नौकरियों में 8 फीसद की कमी दर्ज की गई है। नियंतण्र नौकरी वेबसाइट इनडीड के आंकड़ों के मुताबिक रीयल एस्टेट क्षेत्र में नौकरियों की तलाश समीक्षाधीन अवधि में 8 फीसद बढ़ी है, लेकिन नौकरियां 8 फीसद घट गई है। सरकार ने रेरा लागू करते हुए वादा किया था कि इससे रियल एस्टेट क्षेत्र और नियमित और पारदर्शी बनेगा, जिससे नौकरी तलाशने वालों का इस क्षेत्र में विास पैदा हो। लेकिन इस क्षेत्र को मंदी से उबरने में लग रही देरी से यह संकेत मिलता है कि रीयल एस्टेट क्षेत्र अभी नए कानून के लागू होने के बाद स्थिर होने में समय ले रहा है।इनडीड इंडिया के प्रबंध निदेशक एस. कुमार ने कहा, ‘‘रेरा अधिनियम को लागू करना रीयल एस्टेट क्षेत्र के संबंध में सरकार के सबसे महत्वपूर्ण नियामक कदमों में से एक है। बड़े पैमाने पर असंगठित रीयल एस्टेट क्षेत्र अब रेरा की शुरुआत के बाद अधिक पारदर्शी, बेहतर संगठित और कहीं अधिक जवाबदेह बन गया है। हालांकि यह क्षेत्र अभी रेरा नियमों के हिसाब से व्यवस्थित हो रहा है, लेकिन अधिनियम के निर्धारित अनुपालन और विनियमों के लागू से रीयल एस्टेट क्षेत्र में संभावित नौकरी के अवसरों में बढ़ोतरी की उम्मीद है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.