फेसबुक फर्जी खबरों व भड़काऊ पोस्ट पर लगाम लगाएगी

( 6504 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Jul, 18 13:07

फेसबुक फर्जी खबरों व भड़काऊ पोस्ट पर लगाम लगाएगी सोशल मीडिया साइट फेसबुक ने कहा है कि वह फर्जी खबरों एवं झूठी सूचनाओं को हटाने की शुरुआत करेगा। भारत समेत दुनिया के कई देशों में फेसबुक पर प्रसारित झूठी और भ्रामक सामग्री के कारण ¨हसा फैलने के बाद हो रही आलोचना ओं को देखते हुए सोशल साइट ने यह कदम उठाने का फैसला किया है।फेसबुक अभी सिर्फ उन सामग्रियों को प्रतिबंधित करता है जिनमें प्रत्यक्ष तौर पर ¨हसा की अपील होती है। नए नियमों के तहत उन फर्जी खबरों एवं तस्वीरों को भी प्रतिबंधित किया जाएगा जो ¨हसा भड़का सकते हैं। फेसबुक के ऊपर आरोप है कि वह भारत समेत श्रीलंका एवं म्यामां में ¨हसा भड़काने में मददगार रहा है। इसके बाद फेसबुक को भारी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।कंपनी ने रिपोर्ट में कहा कि वह स्थानीय संगठनों के साथ मिलकर इस तरह की श्रेणी में आने वाले पोस्टों की पहचान कर रहा है। यदि किसी संगठन के साथ काम कर उचित परिणाम नहीं मिला तो किसी अन्य संगठन की मदद लेगी।कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘गलत सूचनाओं की कई श्रेणियां हैं जो ¨हसा भड़का रही हैं और हम नियमों में बदलाव कर रहे हैं जिससे हम ऐसी सामग्रियों को हटाने में सक्षम हो सकेंगे।’
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.