नवाज से नहीं मिल सके वकील

( 4712 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Jul, 18 12:07

पाकिस्तान के अडियाला जेल के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, उनकी बेटी मरियम एवं दामाद कैप्टन (सेवानिवृत) मुहम्मद सफदर और उनके वकीलों के बीच की मुलाकात ‘‘एकतरफा तरीके से रद्द कर दी’। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।ख्वाजा हारिस, साद हाशमी, जफीर खान और अमजद परवेज की कानूनी टीम अडियाला जेल में बंद शरीफ परिवार से मिलने की कोशिश कर रही थी। एवनफील्ड संपत्ति मामले में छह जुलाई को शरीफ, मरियम और सफदर को दोषी करार दिया गया था। ‘‘डॉन’ की खबर में बताया गया कि हारिस ने कल जवाबदेही अदालत के न्यायाधीश को बताया, जेल अधिकारी उन्हें अपने मुवक्किल नवाज शरीफ से मिलने नहीं दे रहे। शरीफ परिवार की कानूनी टीम के मुताबिक, अदालत की कार्यवाहियों के बाद जेल अधीक्षक ने हारिस को बुलाया और कानूनी टीम को उसके मुवक्किलों से मिलने की इजाजत दी। अखबार ने कहा कि इसके बाद जेल अधिकारियों ने वकीलों की सहमति से गुरूवार की सुबह 11 बजे मिलने का वक्त तय कर दिया। सुबह 11 बजे जब कानूनी टीम अडियाला जेल पहुंची तो जेल अधीक्षक ने उसे बताया कि बैठक रद्द कर दी गई है। इसके बाद कानूनी टीम अपने मुवक्किलों से मिले बगैर ही लौट गई। अखबार ने हारिस का हवाला देते हुए कहा, कानूनी टीम एक दिन पहले से ही जेल अधिकारियों से गुजारिश कर रही थी कि हमें जेल में हमारे मुवक्किलों से मिलने दिया जाए ताकि हम भविष्य की रणनीति पर उनसे र्चचा कर सकें। हारिस ने कहा, हमने जेल अधिकारियों से अनुरोध किया कि हमें कल मिलने दिया जाए, लेकिन हमें उनसे मिलने नहीं दिया गया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.