सीमा क्षेत्र सौंपने को राजी विद्रोही गोलान

( 7615 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Jul, 18 12:07

सीरिया के विद्रोही इस्रइल द्वारा अपने क्षेत्र में मिला लिए गए गोलान हाइट्स से सटे एक संवेदनशील दक्षिण-पश्चिमी इलाके को लौटाने के रूस के प्रस्ताव पर राजी हो गए हैं। रूस सीरिया की सरकार का समर्थन कर रहा है।सीरियन ऑब्जव्रेटरी फोर ह्यूमन राइट्स ने बताया, क्यूनीत्रा एक छोटा सा प्रांत है, जो इस्रइल के कब्जे वाले गोलान के बफर जोन से सटा है। विद्रोहियों ने करीब-करीब उस पूरे हिस्से पर कब्जा कर रखा है लेकिन अब एक समझौते के तहत अपना क्षेत्र सौंपने को राजी हो गए हैं। ऑब्जव्रेटरी के प्रमुख रामी अब्दुल रहमान ने कहा, इस समझौते से क्षेत्र में संघर्षविराम का मार्ग प्रशस्त होगा।हजारों लोगों को सुरक्षित निकाला गया : उत्तरी सीरिया के दो शहरों के हजारों निवासियों को वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया है। इसके साथ ही देश में पिछले सात साल से जारी गृह युद्ध में फंसे इन शहरों के लोगों को सरकार के नियंतण्रवाले क्षेत्र में ले आया गया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.