साक्षात्कार रुके विवाद की वजह से:प्रकाश जावड़ेकर

( 7886 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Jul, 18 12:07

साक्षात्कार रुके विवाद की वजह से:प्रकाश जावड़ेकर द नई दिल्ली। मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बृहस्पतिवार को कहा कि नौकरियों में आरक्षण की व्यवस्था को लेकर उत्पन्न विवाद के मद्देनजर विविद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए लिए जा रहे साक्षात्कारों पर तत्काल रोक लगा दी गई है। जावड़ेकर ने राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान विपक्ष के सदस्यों की ओर से उठाए गए इस मुद्दे पर कहा कि साक्षात्कार पर रोक का आदेश कल ही जारी किया गया था। सरकारी नौकरियों में आरक्षण का लाभ संवैधानिक अधिकार है और यह अधिकार बना रहेगा। उन्होंने कहा कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय के निर्णयों के कारण विविद्यालय अनुदान आयोग ने नियुक्ति को लेकर नया आदेश जारी किया था। नियुक्ति को लेकर न्यायालयों के फैसले को लेकर वह सहमत नहीं हैं और इसके खिलाफ उच्चतम न्यायालय में दो मामले दायर किए गए हैं जिन पर 13 अगस्त को सुनवाई होने वाली है। जावड़ेकर ने कहा कि नियुक्ति में आरक्षण के लाभ के लिए विविद्यालय को इकाई बनाया जाना चाहिए विभाग को नहीं। उन्होंने कहा कि सरकार आरक्षण पर आंच नहीं आने देगी और इस मामले में लोगों को न्याय मिलेगा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.