गांवों की स्वच्छता जन जागरूकता से ही संभव

( 6712 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Jul, 18 11:07

जन सहभागिता को दे बढावा--सीईओ ज़िला परिषद

बूंदी । मुख्य कार्यकारी अधिकारी जुगल किशोर मीणा ने गुरूवार को जिला परिषद स्थित कक्ष में स्वच्छ भारत अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि गांवों की स्वच्छता जन जागरूकता लाए बिना संभव नहीं है। इसके लिए आमजन को भी अभियान से जोड़ा जाए। विद्यालयी बच्चों को भी स्वच्छता की विस्तृत जानकारी दी जाए। उन्होनें निर्देश दिए कि चयनित धार्मिक स्थलों, आंगनबाड़ी भवनों व हाट स्थलों आदि पर शौचालय निर्माण व स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जावे। स्वच्छता एप्लीकेशन से ग्रामीणों को अधिकाधिक जोड़ा जावे। जागरूकता लानें के लिए सोशल मीडिया का उपयोग किया जावे। पंचायतों में निगरानी समीतियों का गठन किया जावे। निर्मित शौचालयों की 5 दिवस में शत् प्रतिशत जियो टैकिंग कर दी जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि योजना के तहत जिन लाभार्थियों के शौचालय निर्माण करवाया गया है, उनका उपयोग भी सुनिश्चित हो। स्वच्छता कार्यक्रम को अभियान के रूप में लिया जावे, जिसमें पंचायत के कार्मिकों का सहयोग लिया जावे। आईईसी गतिविधियों के माध्यम से आमजन को अभियान के लाभों की जानकारी दी जावे। उन्होंनें निर्देश दिए कि बेसलाईन सर्वे में दर्ज किसी भी लाभार्थी का शौचालय अपूर्ण नहीं हो । साथ ही शतप्रतिशत भुगतान सुनिश्चित कर लिया जावे। जो राशि उपयोग में ली जा चुकी है, उसका समायोजन करवाया जाए। यदि किसी पंचायत में उपयोगिता एवं पूर्णता प्रमाण पत्रों से संबंधित प्रकरणों में पंचायतीराज जनप्रतिनिधियों की उदासीनता हो तो नियमानुसार कार्यवाही हो। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुदर्शन सिंह तोमर नें निर्देश दिए कि साधारणसभा की बैठकों से पहले भुगतान से संबंधित सभी प्रकरणों का निस्तारण करनें के साथ ही सरकार की सुराज संकल्प यात्रा की सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली जावे। बैठक में जिला समन्वयक निजामुद्दीन सहित योजना के पंचायत समिति स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.