कडाना बांध के विस्थापितों को बेकवाटर क्षेत्र खाली करने के निर्देश

( 4244 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Jul, 18 11:07

बांसवाड़ा| माही परियोजना सागवाड़ा द्वारा कडाना बांध के बेकवाटर क्षेत्र में रहने वाले सभी निवासियों को क्षेत्र खाली कर सुरक्षित स्थान पर जाने के निर्देश जारी किए हैं।
माही परियोजना सागवाड़ा की भीखाभाई सागवाड़ा नहर खण्ड के अधिशासी अभियंता ने बताया है कि बांध से प्रभावित सभी विस्थापितों को विभाग द्वारा उनकी सम्पत्ति का मुआवजा भुगतान तथा सुरक्षित स्थानों पर आवासीय भूखण्ड आवंटित किया जा चुका है। अब डूब के बेक वाटर से प्रभावित क्षेत्र में उनका रहना सुरक्षित नहीं है। वर्षा प्रारम्भ हो गयी है। कडाना बांध के बेकवाटर क्षेत्र में किसी भी समय पानी भर सकता है। इस संबंध में संबंधित पंचायत समितियों के विकास अधिकारियों को भी इस संबंध में निर्देशित किया गया है।
उन्होंने आमजन से भी आग्रह कि किया है कि बेकवाटर क्षेत्र खाली कर सुरक्षित स्थान पर आवंटित भूमि पर चले जाएं ताकि किसी प्रकार का नुकसान न हो। यदि इसके बावजूद भी वे स्थान खाली कर नहीं जाते है और किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर विभाग उत्तरदायी नहीं होगा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.