संचालक मण्डल सदस्यों व पदाधिकारियों का निर्वाचन कार्यक्रम जारी

( 5781 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Jul, 18 11:07

बांसवाड़ा| राजस्थान राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी द्वारा बांसवाड़ा इकाई अंतर्गत पंजीकृत 16 अन्य सहकारी समितियों के संचालक मण्डल के सदस्यों एवं पदाधिकारियों के निर्वाचन कार्यक्रम जारी कर दिया है।
सहकारी समितियां, बांसवाड़ा के इकाई रिटर्निंग अधिकारी एवं उप रजिस्ट्रार श्यामलाल पारगी ने बताया कि राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी द्वारा निर्वाचन अधिकारी स्थानीय स्तर से नियुक्त करने के लिए भी निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि जिले में चरणबद्ध रूप से जिले की 16 सहकारी समितियों के चुनाव का कार्यक्रम सम्पन्न कराने हेतु 4 निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति करते हुए प्रत्येक निर्वाचन अधिकारी को 4 समितियां आवंटित की गई है।
जारी कार्यक्रम अनुसार बांसवाड़ा में सहकारी निरीक्षक कार्यकारी विवेकानन्द द्वारा नैमा युथ बचत व साख सहकारी समिति, बांसवाड़ा राज्य कर्मचारी सहकारी समिति, बांसवाड़ा टेलिकॉम कर्मचारी सहकारी समिति एवं विजेत्री बचत व साख सहकारी समिति सज्जनगढ़ का, कमल कुमार द्वारा देवगदाधर राय बचत व साख सहकारी समिति, नैमा सर्व मंगला बचत व साख सहकारी समिति, नवकार क्रेडिट को-ऑपरेटिव सहकारी समिति तथा जय जिनेन्द्र बचत व साख सहकारी समिति, खान्दू कॉलानी का, योगेन्द्र सिंह सिसोदिया द्वारा हाटकेश्वर व साख सहकारी समिति, बांसवाड़ा वस्त्र विक्रेता बाजार निर्माण सहकारी समिति, बांसवाड़ा वागड़ प्राथमिक उपभोक्ता भण्डार और श्रीराम प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भण्डार का तथा प्रताप भाभोर द्वारा श्रीराम बचत व साख सहकारी समिति, बांसवाड़ा आदर्श गृह निर्माण सहकारी समिति, माँ त्रिपुरा प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भण्डार एवं माही प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भण्डार का निर्वाचन कार्यक्रम विवरण अनुसार प्रथम से चतुर्थ चरण में क्रमशः संपादित होगा। प्रथम से चतुर्थ चरण का मतदान क्रमशः 20, 23, 27 व 29 अगस्त को होगा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.