शहरी निकाय अम्बेडकर भवनों का निर्माण शीघ्र पूरा करें-मुख्यमंत्री

( 10919 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Jul, 18 11:07

शहरी निकाय अम्बेडकर भवनों का निर्माण शीघ्र पूरा करें-मुख्यमंत्री जयपुर । मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने प्रदेश के सभी शहरी निकायों में अम्बेडकर भवन तथा आधुनिक शौचालय निर्माण एवं शमशान घाट आदि में सुविधाओं के विकास कार्यों को शीघ्र पूरा करने को कहा है। उन्होंने जयपुर, बीकानेर, हनुमानगढ और श्रीगंगानगर में अम्बेडकर भवन के लिए भूमि चिन्हिकरण की प्रक्रिया जल्द पूरी कर निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।
श्रीमती राजे ने गुरूवार को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बजट में घोषित शहरी क्षेत्र की सडकों के निर्माण कार्यों में देरी न की जाए। उन्होंने ग्रामीण गौरव पथ और मिसिंग लिंक सडकों के कार्यों की प्रगति पर संतोष जाहिर किया।
सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्री युनूस खान ने बैठक में बताया कि वर्ष २०१८-१९ में प्रदेशभर में २४ हजार ५०० किलोमीटर सडकों के नवीनीकरण, सुदृढीकरण या नई सडकों के निर्माण कार्य पूरे करने का लक्ष्य रखा गया है। मुख्यमंत्री ने इस लक्ष्य को तय समय पर पूरा करने के निर्देश दिए और कहा कि इसमें कार्य की गुणवत्ता का भी ध्यान रखा जाना चाहिए। उन्होंने इस बात पर खुशी जाहिर की कि उन्हें राज्य में सडकों की स्थिति अच्छी होने का फीडबैक मिला है। श्री खान ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना के दो चरण पूरे होने वाले हैं। इस योजना के तहत भी ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छा काम हुआ है।
मुख्यमंत्री ने बीकानेर और उदयपुर शहरों में एलिवेटेड सडक परियोजनाओं का कार्य जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा बनाए जा रहे मॉडल स्कूलों, तहसील कार्यालय, खेल संस्थान और स्वास्थ्य संस्थान के भवनों के निर्माण कार्यों, मंदिर जीर्णोद्धार और वाहन प्रशिक्षण ट्रैक के निर्माण कार्यों की प्रगति के बारे में भी चर्चा हुई।
इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री डीबी गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त श्री मुकेश शर्मा, अतिरिक्त मुख्य सचिव नगरीय विकास श्री पीके गोयल, प्रमुख शासन सचिव सार्वजनिक निर्माण श्री आलोक, सचिव स्थानीय निकाय श्री नवीन महाजन एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.