जिला प्रशासन एवं स्थाना स्थायी समिति की बैठक सम्पन्न

( 7030 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Jul, 18 11:07

जयपुर । जिला प्रशासन एवं स्थापना स्थाई समिति की बैठक जिला प्रमुख श्री मूलचन्द मीना की अध्यक्षता में गुरूवार को जिला परिषद के सभागार में आयोजित हुई।
जिला प्रमुख श्री मीना ने अधिकारियों से कहा है कि वे ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं एवं कार्यक्रमों से संबंधित गतिविधियों को सुचारू रूप से सम्पादित करे, ताकि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का ग्रामीणों को पूरा लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि समिति के तहत आने वाले पांचो विभागों के अधिकारी ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीणों को ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने के उद्देश्य से कार्य करे। उन्होंने विद्यालयों में बच्चों के लिए पीने के पानी की समुचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये। समिति सदस्य गिर्राज जांगिड ने स्कूली छात्रों के लिए चांदी की टकसाल से शाहपुरा खेडा तक बस चलाने तथा जयपुर से अजमेर जाने वाली सभी बसों को दूदू फ्लाई ओवर से न जाकर उसके नीचे से जाने की व्यवस्था कराने का सुझाव दिया। इसके अलावा बैठक में ग्रामीण विद्यालयों में चार दीवारी निर्माण के लिए सीमाज्ञान, खेल मैदान बनाने के कार्य तथा न्याय आपके द्वार शिविरों में स्वीकृत हुए कार्य, विद्यालयों से अतिक्रमण हटाने तथा संस्था प्रधान व जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ही साईकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित कराने पर चर्चा की गई।
मोहन लाल डागर ने कहा कि बैठकों में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा जाये, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, चिकित्सा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभागों द्वारा आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों को आवश्यक रूप से आमंत्रित करने की बात कही। उन्होंने कृषि विकास कार्यक्रम के तहत किसान मेला, आत्मा, हार्टीक्लर आदि कार्यशाला आयोजित करने की आवश्यकता जताई। सदस्य श्री गिर्राज जांगिड ने कुण्डा की ढाणी, गोविन्दगढ़ के मण्डा, कोटपूतली में विद्युत सब स्टेशन बनाने तथा निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति करने के बारे में अपनी बात रखी। सदस्य श्री केदार शर्मा ने पीने पानी के लिए नियमित विद्युत आपूर्ति करने के साथ स्वच्छ भारत कार्यक्रम के तहत निर्मित शौचालयों की बकाया राशि का भुगतान कराने को कहा।
बैठक में जिला परिषद की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी निधि नारोलिया ने प्रशासन एवं स्थापना स्थाई समिति की गत बैठक में लिये गये निर्णयों की विस्तार से जानकारी दी। बैठक मे समिति सदस्य श्री राम सारण, सुखराम बुनकर, राजन कंवर ने भी चर्चा में भाग लिया। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.