जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक

( 5086 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Jul, 18 11:07

बैंकर्स को बकाया प्रकरणों का 15 दिन में निस्तारण करने के निर्देश

जयपुर । जयपुर जिले में बैंकर्स की जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक गुरूवार को जिला कलेक्टेªट केे सभागार में आयोजित हुई। बैठक में बैंको द्वारा गत वित्तीय वर्ष में सम्पादित कार्योंे की समीक्षा करते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर (तृतीय) डॉ. प्रवीण कुमार ने इस वित्तीय वर्ष में सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओें के बकाया आवेदनों का 15 दिन में निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं के प्रकरणों के निस्तारण में केनरा बैंक एवं यूको बैंक जैसे छोटे-छोटे बैंको ने अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) जैसे सबसे बड़े बैंक की प्रगति लक्ष्य के मुकाबले काफी कम हैं, इस बैंक के स्तर पर कई योजनाओं के आवेदन पत्र अभी तक लम्बित चल रहे है। उन्होंने एसबीआई के प्रतिनिधि को सभी संबंधित विभागों के साथ समन्वय करते हुए बकाया आवेदनों के संबंध में शीघ्र कार्यवाही करने को कहा। बैठक की कार्यवाही का संचालन करते हुए चीफ लीड डिस्ट्रिक्ट मैंनेजर श्री के.के वर्मा ने कहा कि कुल मिलाकर गत वित्तीय वर्ष में बैंको का वार्षिक क्रेडिट प्लान के अनुरूप अच्छा प्रदर्शन रहा है, लेकिन सरकारी योजनाओं संबंधित आवेदनों के निस्तारण में सुधार की आवश्यकता है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि ने बैंकर्स से कहा कि वे अपनी सभी शाखाओं में ऋण के लिए आने वाले आवेदन पत्रों के लिए संधारित किये जाने वाले रजिस्टर में सभी प्रविष्टियों का सही तरीके से विवरण अंकित करे।
बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों से बैंको को अधिकाधिक आवेदन पत्र भेजने को कहा गया है। बैठक में नाबार्ड सहित विभिन्न बैंको के प्रतिनिधि और अलग-अलग विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.