बाल श्रम की रोकथाम के लिए टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न

( 2094 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Jul, 18 11:07

जयपुर । जिले में बाल श्रम की रोकथाम एवं किशोर न्याय अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए गठित टास्क फोर्स की बैठक गुरूवार को जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (दक्षिण) श्री हरिसिंह मीना ने अधिकारियों, स्वयंसेवी संगठनों व बाल कल्याण समिति से जुड़े प्रतिनिधियों से बाल श्रम व बंधुआ श्रम की रोकथाम के लिए समन्वय एवं संवेदनशीलता से कार्य करने को कहा। उन्होंने पुलिस के उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे बाल श्रम की रोकथाम के लिए कार्य करने वाले एनजीओ का सहयोग करे, ताकि सार्थक परिणाम सामने आ सके।
बैठक में बाल श्रम में लिप्त पाये जाने वाले नियोजकों के विरूद्ध बाल श्रम कानून के प्रावधानों के अनुसार कड़ी कार्यवाही करने तथा उनसे वसूली करने के साथ ही भिक्षावृति की रोकथाम के लिए भी प्रयास करने पर चर्चा की गई। संभागीय संयुक्त श्रम आयुक्त श्री धर्मपाल सिंह ने बाल श्रम कानून के तहत की गई कार्यवाही का विवरण प्रस्तुत किया तथा सभी से सघन प्रयासों की अपील की।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (उत्तर) श्री मोहम्मद अबूबक्र, शाहपुरा के उपखण्ड अधिकारी श्री रवि विजय, दूदू के उपखण्ड अधिकारी श्री त्रिलोक चन्द मीना के अलावा बाल कल्याण समिति, चाईल्ड लाईन समन्व्यक, टाबर संस्था एवं अन्य एनजीओ के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.