सहकारिता प्रकोष्ठ में संगोष्ठी

( 2689 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Jul, 18 11:07

उदयपुर| लघुवन उपजों के विपणन, प्रसंस्करण व संग्रहण व लेम्पस सहित अन्य माध्यमों से करने के लिये वृहत संगोष्ठी का आयोजन गुरुवार को किसान भवन में किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ट्राइफेड चेयरमेन रमेश चन्द मीणा, विशिष्ठ अतिथि उदयपुर ग्रामीण विधायक फुलसिंह मीणा, खेरवाड़ा विधायक नानालाल अहारी, सहकारिता प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रमोद सामर, डेयरी अध्यक्ष श्रीमती गीता पटेल सहित विविध लेम्प्स अध्यक्ष व सहकारिता प्रकोष्ठ से जुड़े प्रतिनिधि मौजूद थे। संगोष्ठी में वन उपजों के विपणन, प्रसंस्करण, संग्रहण, प्रचार प्रसार, लेम्प्स को और क्रियाशील बनाने, वन उपजों को टीसीएस. मुक्त कराने, ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले आदिवासी क्षेत्रों को स्थानीय स्तर पर रोजगार दिलवाने, दूघ संकलन की भांति वनउपजों को सहकारिता की भांति ढांचा तैयार करने व भारत सरकार के माध्यम से ’’वनधन योजना’’ में संगठनों का गठन कर वनउपजों का प्रसंस्करण व विपणन कराने सम्बन्धी विचार आये। इस अवसर पर मंडी सचिव भगवान सहाय जाटवा सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.