मेवाड़ अंचल के शिल्पकारों एवं लघू वन उपजों को मिलेगा राष्ट्रीय बाजार

( 9479 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Jul, 18 11:07

उदयपुर| लघुवन उपजों एव आदिवासी क्षेत्र के शिल्प कलाकारों के उत्पाद को वृहद् बाजार देकर उचित कीमत दिलवाने के लिए सार्थक प्रयास किए जाएंगे। ट्राइफेड चेयरमेन रमेश चन्द मीणा ने बुधवार को गिर्वा पंचायत समिति सभा भवन में संभाग से आये शिल्पकलाकारों के हुनर एवं तैयार उत्पाद को देखकर उन्हें उचित कीमत दिलवाने के साथ ही राष्ट्रीय बाजार तक उनकी पहुंच सुनिश्चित करने की बात कही।
मेले में मेवाड़ अंचल के शिल्पकारों के उत्पादों का पंजीयन कराकर उत्पादों को ट्राईफेड के माध्यम से देश विदेश में बिकवाने हेतू वस्तुओं का चयन किया गया। मेले में उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा विधायक, सहकारिता प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रमोद सामर, गिर्वा प्रधान तखतसिंह, राजससंघ महाप्रबन्धक लियाकत हुसैन, कृषि मंडी सचिव भगवान सहाय जाटवा, ट्राईफेड क्षेत्रीय प्रबन्धक वीरेन्द्र सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं ट्राइफेड के प्रतिनिधि मौजूद थे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.