4 दिन का नवजात माॅं के सुपुर्द

( 12557 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Jul, 18 11:07

उदयपुर| जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रयासों से 4 दिन के नवजात को उसकी मां के सुपुर्द किया जा सका।
जिला एवं सेशन न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष सुश्री प्रभा शर्मा ने 4 दिन के नवजात को चिकित्सालय में छोड़ जाने की सूचना को गंभीरता से लेते हुए संज्ञान लेकर नवजात के अधिकारों की रक्षा एवं उसके परिवार का पता करने के लिए एक पैरालीगल वाॅलियन्टर को महाराणा भूपाल चिकित्सालय भेजा।
प्राधिकरण की पूर्णकालिक सचिव श्रीमती रिद्धिमा शर्मा ने बताया की निर्देशों के क्रम में पैरालीगल वोलियन्टर गोविन्द लाल ओड़ ने महाराणा भूपाल अस्पताल के जनाना वार्ड में पहुंच कर नवजात के परिवारों वालो के बारे में पूरा विवरण प्राप्त किया। श्री ओड ने नर्सिंग स्टाफ के सहयोग से उसके माता पिता के बारे में पता लगाया व महिला के पति के मोबाइल पर संपर्क स्थापित किया। पैरालीगल वोलियन्टर ने उस नवजात के पिता को पूरी डिस्चार्ज प्रक्रिया की जानकारी दी। प्रसूता के पति ने यह जानकारी दी कि 15 जुलाई को डिलेवरी होने के पश्चात् 18 जुलाई को उसकी पत्नि बच्चें को अस्पताल के बिस्तर पर छोड कर घर पर आ गई थी। उसके पति द्वारा कई बार नवजात के बारे में पता करने पर भी महिला ने नहीं बताया। उसके पति ने पैरालीगल वोलियन्टर को बताया की उसकी पत्नी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही है। पैरालीगल वोलियन्टर गोविन्द लाल ओड ने उस 4 दिन के नवजात बच्चें को उसके पिता को सुपुर्द करवाने में आवश्यक मदद करते हुए उसकी माॅ के पास भेज दिया गया।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.