सैटेलाइट अस्पताल में फैल रही अव्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेसजन प्रदर्शन

( 6718 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Jul, 18 10:07

कोटा । कोटा के सबसे प्राचीनतम अस्पताल सैटेलाइट अस्पताल रामपुरा में फेल रही अव्यवस्थाओं के कारण आम जन को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । सेवादल के प्रदेश संगठन मंत्री अमित सूद ने बताया कि सेटेलाइट अस्पताल को जिला अस्पताल में लेने के बावजूद यहां पर डॉक्टरों की कमी के कारण आम जन को कई परेशानी उठानी पड़ रही है । समय पर उनका इलाज नहीं हो पा रहा है सैटेलाइट अस्पताल में ऑपरेशन की सुविधा नहीं है यहां तक कि अस्पताल में तीन डेंटल डॉक्टर हैं पर उनके पास उपकरण न होने के कारण वे किसी का इलाज नहीं कर पा रहे हैं यहां पर इमरजेंसी में 24 घंटे के लिए डॉक्टर का कंपाउंडर की सुविधा उपलब्ध जिससे मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है और इमरजेंसी में आए मरीजों को हाथों हाथ इलाज नहीं मिलने के कारण कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है अस्पताल प्रशासन इस ओर जरा भी ध्यान नहीं दे रहा है । अस्पताल में बिजली की व्यवस्था अभी तक दुरुस्त नहीं की गई है अतः इसको जल्दी दुरुस्त किया जाए और जल्द ही इनवेटर या जरनेटर की व्यवस्था की जाए जिससे लाइट जाने पर उनका उपयोग किया जा सके । अस्पताल में इंक्वायरी काउंटर की संख्या कम है जिससे मरीजों को लंबी लाइनों में लगकर कई प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ता है अतः अस्पताल में काउंटरों की संख्या बढाई जाना आवश्यक है जिन्हें जल्द ही बढ़ाया जाए । सूद ने बताया की इन सभी मांगों को लेकर कांग्रेसजन 20 जुलाई शुक्रवार को 11:00 बजे मोहन न्यूज एजेंसी पर एकत्रित होकर वहां से पैदल मार्च कर रामपुरा सेटेलाईट अस्पताल जाएंगे और प्रदर्शन कर अस्पताल अधिक्षक को ज्ञापन सौंपेंगे । जिसमें सभी कांग्रेस जन सम्मिलित रहेंगे ।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.