डिब्बों में लगेगें उत्कृष्ट क्वालिटी के साइनेज (संकेतक)

( 2552 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Jul, 18 09:07

उत्तर पश्चिम रेलवे के २६०० कोच में लगेंगे

श्री पीयूष गोयल, रेलमंत्री, भारत सरकार की पहल से ट्रेन में यात्रियों को उत्कृष्ट सुविधायें प्रदान करने के लिये डिब्बों में बेहतर गुणवत्ता के ब्रेल लिपि युक्त साइनेज (संकेतक) लगाये जा रहे है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंफ अधिकारी श्री तरूण जैन के अनुसार यात्रियों को कोच के अन्दर किसी भी प्रकार की जानकारी आसानी से उपलबध हो इसके लिये प्रत्येक कोच में ब्रेल लिपि युक्त साइनेज (संकेतक) लगाये जा रहे हैं। यह साइनेज उत्कृष्ट क्वालिटी के मैंटेलिड बेस पर बनाये जा रहे है, इनकी दृश्यता बेहतर होने के कारण यह सभी यात्रियों के लिये उपयोगी होगें साथ ही ब्रेल में होने से दृष्टिहीन यात्री भी आसानी से सुविधाओं का उपयोग कर सकेगें। उत्तर पश्चिम रेलवे पर अभी तक २५० कोच में ब्रेल साइनेज लगाने का कार्य पूर्ण किया जा चुका है, ४०० कोच में लगाने आदेश जारी किये जा चुके है तथा १९५० कोच के लिये प्रक्रिया जारी है। इनके होने से उत्तर पश्चिम रेलवे के सभी कोच में इन साइनेज को लगाने का कार्य हो जायेगा। एक कोच में ब्रेल लिपि साइनेज लगाने का खर्च लगभग २० हजार तक आता है।
वर्तमान में कोच में साइनेज (संकेतक) के लिये गम स्टिकर का उपयोग किया जाता है, जो कि थोडे समय बाद या तो हट जाते हैं या इधर-उधर से कट जाते है तथा गन्दे हो जाते है, जिससे इनकी दृश्यता कम/खत्म हो जाती है और यात्री अनावश्यक रूप से परेशान होते है। नये प्रकार के मैटेलिक बेस के ब्रेल साइनेज लगाये जाने में यह स्थाई रूप से लगे रहेगें। इनकी क्वालिटी बेहतर होने से इनकी दृश्यता अच्छी रहेगी तथा यह टिकाऊ व लम्बे समय तक चलेगें।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.