गिट्स के विद्यार्थियों का वाटरमेट टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड में चयन

( 4453 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Jul, 18 09:07

गिट्स के विद्यार्थियों का वाटरमेट टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड में चयन गीतांजली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज, उदयपुर के बीटेक के ६ विद्यार्थियों का चयन वाटरमेट टेक्नोलॉजीज प्राईवेट लिमिटेड में इंजीनियर (ऑपरेशन एवं मैन्टेनेंस) के पद पर हुआ।
संस्थान के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेन्ट हेड अरविंद सिंह पेमावत ने बताया कि वाटरमेट टेक्नोलॉजीज स्विमिंग पूल उपकरण के प्रदायक एवं वितरण में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहीं हैं। कम्पनी के डायरेक्टर मोहित मेहता एवं टीम ने सर्वप्रथम विद्यार्थियों को प्रजेन्टेशन के माध्यम से कम्पनी प्रोफाइल व जॉब प्रोफाईल के बारे में अवगत कराया।
उसके पश्चात् टेक्नीकल इंटरव्यू व एचआर इंटरव्यू के माध्यम से बीटेक इलेक्ट्रीकल व मैकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच के विद्यार्थी कुलवंत प्रजापत, रिजवाना खान, मोहित मन्डावरा, देवेन्द्र सिंह राठौड, अर्जुन लाल गुर्जर, पवन माली का चयन इंजीनियर पद पर किया।
संस्थान के निदेशक डॉ. विकास मिश्र व वित्त नियंत्रक बी.एल. जांगिड ने चयनित विद्यार्थियों के सवर्णिम भविष्य की कामना की।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.